Friday, November 22, 2024
spot_img

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर चले लात-घूसे, सामने आया वीडियो

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिसवालों और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दर्जनों वकील लॉकअप के अंदर घुसकर पुलिसवालों को पीटते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पुलिसवालों ने एक साथ मिलकर वकीलों पर हमला कर दिया.

इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहा है. फुटेज में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी को वकीलों ने बेल्ट से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा. लॉकअप में इस दौरान दर्जनों कैदी बंद थे, जो कोर्ट में पेशी के लिए आये थे. इस मारपीट के बाद वकीलों ने लॉकअप के बाहर आग लगा दी थी.

मारपीट का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि पहले लॉकअप के बाहर पुलिसवालों और वकीलों में मारपीट होती है. फिर पुलिसवाले इकठ्ठा होकर एक वकील को मारते हुए अंदर ले आते हैं. दरअसल, शनिवार को तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर पुलिसवालों और वकीलों में विवाद हो गया जो बाद में हिंसक झड़प में तब्‍दील हो गया.

फायरिंग हुई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई. झड़प में करीब 10 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए. तीस हजारी कोर्ट में झड़प की बार एसोसिएशनों ने निंदा की है और चार नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी की सभी जिला अदालतों में एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है.(JSR)

 

 

 

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles