Johar36garh (Web Desk)| मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है.
पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे. पिछले 10 दिनों से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
दुखद ,देर रात 1:30 बजे कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी जुनी इंदौर टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी ने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से अरविंदो अस्पताल में उपचाररत थे ।अभी भी वक्त है कि सभी कोरोना पॉजिटिव के परिजनों को Quarantine किया जाए @CMMadhyaPradesh @brajeshabpnews @DGP_MP @VTankha pic.twitter.com/iquLFwrneT
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) April 19, 2020