प्रदेश बंद पर भीम रेजीमेंट की बैठक रविवार को रसोटा में 

0
620

आरक्षण के मुद्दे को लेकर अजा, अजजा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धर्म अल्पसंख्यक द्वारा की जा रही प्रदेश बंद को लेकर भीम रेजिमेंट की बैठक 3 नवम्बर को जिला जांजगीर चापा के  ग्राम रसोटा(बलौदा) में रखी गई है| बैठक सुबह 9  बजे  शुरू होगी |
भीम रेजीमेंट के अध्यक्ष यशवंत मिरी ने बताया की रविवार को एक दिवसीय कैडर का कार्यक्रम एवं बैठक रखा गया है। जिसमे 13 नवम्बर को प्रदेशबंद और  विभिन्न कार्यक्रम पर चर्चा कर निर्णय लिया जाना है। बैठक में सभी अजा, अजजा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धर्म अल्पसंख्यक हर समाज के समाज प्रमुख जन प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक हर समाज के समाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल होंगे |