आजकल ऐसे तमाम लोग हैं जो लंबे समय से जॉब करके बोर हो गए हैं और इसे छोड़कर खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. लेकिन समस्या फंड की सामने आ जाती है. अगर आप भी फंड की समस्या के चलते बिजनेस की शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं, तो अब इस फिक्र को छोड़ दीजिए क्योंकि बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार खुद पैसा दे रही है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सरकार कोलैट्रल फ्री लोन देती है. ये लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए दिया जाता है. आप सरकार की इस स्कीम का फायदा लेकर पैसों का इंतजाम कर सकते हैं. पहले इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपए का लोन दिया जाता था, लेकिन पिछले आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है. इसके लिए स्कीम में तरुण प्लस की नई कैटेगरी को जोड़ा गया है. जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें.
इसे भी पढ़े :-अमेज़न (Amazon) से कैसे कमाए पैसे, जाने 12 तारीखे जो आपको देगें लाखों रुपए
4 कैटेगरी में मिल रहा है लोन
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी-प्राइवेट बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कैटेगरी के हिसाब से लोन की राशि की लिमिट बनाई गई हैं-
- शिशु लोन- इसमें 50 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.
- किशोर लोन- इसमें 5 लाख तक का लोन दिया जाता है.
- तरुण लोन- इसमें 10 लाख रुपए तक की राशि लोन के तौर पर दी जाती है.
- तरुण प्लस- इस नई कैटेगरी में उन लोगों को 20 लाख तक का लोन दिया जाता है, जिन्होंने तरुण कैटेगरी के तहत लोन लिया हो और उसे पूरा चुका भी दिया हो.
इसे भी पढ़े :-घर बैठे चेक करें नरेगा की हाजरी, जाने कैसे देखें मास्टर रोल
PMMY के फायदे
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार रुपए से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन कोलैटरल फ्री होता है, साथ ही इस पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती.
– इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन के भुगतान की कुल अवधि 12 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है. लेकिन अगर आप इसे 5 सालों में नहीं चुका पाते हैं, तो इसकी अवधि को 5 साल आगे तक बढ़वा सकते हैं.
– इस लोन की अच्छी बात ये भी है कि आपको मंजूर हुई Loan की पूरी रकम पर ब्याज नहीं लगता. सिर्फ उस Amount पर ब्याज लगता है, जो आपने मुद्रा कार्ड के जरिए निकालकर खर्च कर दी है.
– अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो भी आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन ले सकते हैं. इसमें आपको तीन कैटेगरी में लोन मिलता है. कैटेगरी के हिसाब से ब्याज दर अलग-अलग होती है.
इसे भी पढ़े :-भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में
क्या है एलिजिबिलिटी
कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. वहीं अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है-
- लोन के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
- अप्लाई करने वाले व्यक्ति की बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए.
- जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए.
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले का बैंक में अकाउंट जरूर होना चाहिए.
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
इसे भी पढ़े :-एसबीआई से बाइक लोन, कैसे ले सकते हैं कितने लगेगा ब्याज दर, कितना लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं.
- होम पेज खुलेगा जिस पर तीन तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण के बारे में लिखकर सामने आएगा, आप अपने हिसाब से कैटेगरी का चुनाव करें.
- एक नया पेज खुलेगा यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
- आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें फॉर्म में कुछ कागजात की फोटोकॉपी मांगी जाएगी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थायी और बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि को अटैच कर दें.
- इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें. बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और इसके 1 महीने के भीतर लोन दे दिया जाएगा.
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा. उसकी मदद से मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉगिन होगा. यहीं पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बड़ा ऑफर POCO X6 Neo 5G पर 40 प्रतिशत की छूट, 20 का मोबाइल मात्र 12 हजार में