प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया कांग्रेसियों ने, निकली मशाल रैली

JJohar36garh News|भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी व्ही श्रीनिवास के दिशा निर्देश एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के मार्गनिर्देशन में पूरे देश में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने के आव्हान के तहत जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व और प्रदेश युंका कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री की विशेष उपस्थिति में नगर के नेताजी चौक से कचहरी चौक सैंकड़ों की तादात में जिले भर से आये युंकाइयों की उपस्थिति में हल्ला बोल पैदल मशाल यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के चलते देश में बेतहाषा बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या के प्रबंधन की असफलता के चलते गद्दी छोड़ने की मांग की । इस दौरान उपस्थित युंकाईयों ने केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भारत के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का स्वप्न दिखाकर सत्ता हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस देश को ऐतिहासिक बेरोजगारी के भंवर में झोंक दिया है । भारत में बेरोजगारी की दर ने पिछले कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है । लाकडाउन के दौरान करोड़ों लोग बेरोजगार हुए उनके लिए भी इस मोदी सरकार ने अब तक कोई प्रबंधन नहीं किया है और इन सबके उपर अब मोदी सरकार शासकीय उपक्रमों का निजीकरण कर और बेरोजगारी बढ़ाने में जुट गयी है । बेरोजगारी की इस भयंकर महामारी के खिलाफ युवाओं की आवाज इस बहरी मोदी सरकार को सुनाने और प्रधानमंत्री से गद्दी छोड़ने की मांग करते हैं ।

See also  Janjgir : मनरेगा में रोजगार सहायक और सरपंच के परिवार के लोगों का लगाया जा रहा फर्जी हाजिरी, SDM से हुई शिकायत

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेश लहरे, बिलासपुर जिला युका अध्यक्ष रंजीत सिंह, वरिष्ठ इंका नेता देवेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार, नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दिकी, नगर पालिका के सभापतिगण विवेक सिंह सिसोदिया, राम विलास राठौर, विष्णु यादव, एल्डरमेन हीरा उपाध्याय, नगर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष अनिल राठौर, दिनेश महंत, राजा सिद्दिकी, चुन्नु धीवर, पंकज शुक्ला, हर्षवर्धन सिंह, मयंक थवाईत, मुन्ना कहरा, शाहिल सूर्या, नवीन यादव, दिगंबर यादव भोलु यादव, संतोष दुबे, अजय वर्मा, खगेन्द्र कश्यप, दिलीप कश्यप, संतोष दुबे, आकाश तिवारी, मनीषा डहरिया, गार्गी तिवारी, प्रिया सिंह, प्राची सिंह, सुरेश देवांगन, प्रवीण पैगवार, गुड्डु पठान, नरसिम्हा यादव, अशोक रात्रे, श्रीजन शर्मा, हिमांशु सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, राजा खान, फरीद मोहम्मद, अविनाश साहू, लक्ष्मण देवांगन, अनिश शर्मा, आदित्य कश्यप, प्रमोद सोनवानी, सुमित जाटवर, अतुल सूर्यवंशी, नितेश सोनवानी, उमेश कुर्रे, ओम प्रकाश बर्मन, निखिल रात्रे, धीरज कुर्रे, सोनू राठौर, संस्कार राठौर, भोला राठौर, धन्नू राठौर, पिन्टू श्रीवास, मिथुन राठौर, सन्नी यादव, रितेश निर्मलकर, शिवनंदन राय सागर, टेकचंद रायसागर, सुनील वर्मा, सत्येन्द्र सूर्या, डेविड, चित्रान्स कश्यप, रशीद खान, रमेश कश्यप, उमेश कश्यप, अंकित सिंह, प्रतीक सिंह, शुभांकर सिंह, राजेश देवांगन, आलोक गोपाल, जय सेवायक, प्रवीण पैगवार, जितेन्द्र दिनकर, भूपेन्द्र यादव, शिवकुमार बरेठ, मोनू रजक, अरविंद सूर्यवंशी, उमेश कुर्रे, विकास गोपाल, नितेश सोनंत, प्रशांत तिवारी, रविप्रकाश पाण्डेय, अतुल सूर्यवंशी, सुमित जाटवर, नरेन्द्र कुर्रे, नीरज कुरे, सुरेश यादव, नरेन्द्र यादव, राजेन्द्र जायसवाल, दीपक राठौर, राजकुमार राठौर, दीपक यादव सहित सैकड़ों की तादात में युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

See also  मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई, बचने कूदा तीसरी मंज़िल से, गंभीर