Wednesday, September 11, 2024
spot_img

परपा  थानेदार लाइन अटैच

जगदलपुर। शहर सीमा से सटे परपा थाने के टीआई को एसपी दीपक झा ने लाइन अटैच कर दिया है। इलाके में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। परपा टीआई के स्थान पर भानपुरी टीआई बुधराम नाग को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह भानपुरी थाने में पुलिस लाइन में तैनात टीआई टामेश्वर चौहान को भेजा गया है। अब वे भानपुरी टीआई की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि पुलिस विभाग के अफसर इस फेरबदल को सामान्य फेरबदल बता रहे हैं।

एएसपी संजय महादेव ने बताया कि थानों में कुछ परिवर्तन किया गया है, जो रूटीन की प्रक्रिया है। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले एक सप्ताह में करीब आधा-दर्जन अन्य थानों में भी फेरबदल किया जाएगा। इनमें शहर के थानेदारों को देहात और देहात के थानेदारों को वापस शहर लाया जाएगा।

इधर जिले के एक थाने में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा हाल ही में की गई जुआ एक्ट की कार्रवाई भी काफी चर्चा में है। सूत्रों की मानें तो जुआ के फड़ से पकड़ाए आधे से ज्यादा जुआरियों को बिना कार्रवाई के ही साहब ने छोड़ दिया था। इस मामले की शिकायत उपर के अफसरों तक भी हुई थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जुआ फड़ में कार्रवाई से पहले भी यह अफसर आबकारी एक्ट की एक कार्रवाई के मामले में विवादों में रह चुके हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles