Friday, December 13, 2024
spot_img

हमास के टॉप कमांडर इस्माइल हानियेह के लिए की गई नमाज और झंडे भी झुकाए, पाक से तुर्की तक इस्लामिक देशों में शोक

हमास
हमास के टॉप कमांडर इस्माइल हानियेह को इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में घुसकर मार डाला था। यह हत्या भी उस दौरान की गई, जब वह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह से लौटा था। इजरायल ने इसके साथ ही हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद डीफ को भी मार गिराया है। वहीं लेबनान में हिजबुल्लाह के नेता फुवाद शुक्र को भी मार दिया। इजरायल की इन कार्रवाइयों से इस्लामिक देशों में गुस्सा है और शोक की लहर है। पाकिस्तान, तुर्की, इंडोनेशिया, कतर, ओमान जैसे देशों में आज लोग हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे। इन लोगों ने इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पाकिस्तान में तो पीएम शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति समेत तमाम नेता जुटे और एक साथ ही मारे गए हमास नेता के लिए नमाज पढ़ी।

इसके अलावा हमास के कमांडर रहे इस्माइल हानियेह के लिए नमाज पढ़कर दुआ भी की गई। इस्माइल हानियेह 2007 से 2018 तक गाजा की सरकार का मुखिया रहा था। इसके अलावा ईरान से उसे संरक्षण प्राप्त था और इस्लामिक देशों से उसे सहानुभूति प्राप्त थी। ऐसे में उसके मारे जाने से तुर्की, पाकिस्तान, इंडोनेशिया समेत तमाम मुस्लिम देशों में तनाव है। यहां तक कि ज्यादातर इस्लामिक देशों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया। इस दौरान सभी ने अपने राष्ट्रीय ध्वज आधे झुका लिए। इजरायल में स्थित तुर्की दूतावास का ध्वज भी हमास नेता के मारे जाने के गम में आधा झुका रहा।

कतर में तो बड़ी संख्या में लोगों ने कतर की इमाम मुहम्मद इब्न अल-वहाब मस्जिद पर नमाज पढ़ी। इन लोगों ने इस्माइल हानियेह के लिए जन्नत की दुआ मांगी। वहीं इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की इस्तिकलाल मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा। वहीं ईरान में तो जगह-जगह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और हमास नेता इस्माइल हानियेह के बैनर लगे दिखे हैं।

ईरान में जनाजे में जुटे हजारों लोग, हमले की दी गई धमकी
ईरान में हमास नेता को दफनाया गया है और उनके जनाजे में गुरुवार को हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस्माइल हानियेह की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने इजरायल से बदले का ऐलान किया गया है। यही नहीं इजरायल हाई अलर्ट पर है और किसी भी वक्त उस पर हमले की आशंका जताई जा रही है। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles