भिलाईबाजार में अंबेडकर जयंती की तैयारी जोरशोर से, निकाली जाएगी शोभा यात्रा

भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर

भिलाईबाजार में अंबेडकर जयंती की तैयारी जोरशोर से, निकाली जाएगी शोभा यात्रा : भिलाईबाजार । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती समारोह का भव्य आयोजन कटघोरा विकासखंड के ग्राम भिलाई बाजार में 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर चौंक भिलाई बाजार में आयोजित की गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजक समिति द्वारा निर्धारित की गई है जिसमें सुबह 10:00 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो डॉ अंबेडकर चौक पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई बाजार के पास से नगर भ्रमण करते हुए पुनः उसी स्थान पर आकर आम सभा के रूप में तब्दील होगा। तदुपरांत संध्या 7:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम अतिथियों के स्वागत एवं उद्बोधन के साथ प्रारंभ होगा। इसके पश्चात लोकप्रिय दूरदर्शन कलाकार किरण भारती एवं डॉ हृदय प्रकाश अनंत द्वारा अंबेडकरी मिशन गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

भिलाईबाजार में अंबेडकर जयंती की तैयारी जोरशोर से, निकाली जाएगी शोभा यात्रा :  मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह जी को आमंत्रित किया गया है। वहीं श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य ,श्रीमती सुष्मिता कमलेश अनंत जिला पंचायत सदस्य, मनोज कुमार बंजारे अपर कलेक्टर कोरबा, कौशल प्रसाद तेंदुलकर संयुक्त कलेक्टर कोरबा ,सरोज महिलांगे एसडीएम कोरबा, श्रीमती सीमा पुष्पा पात्रे एसडीएम पाली, रोहित सिंह एसडीएम कटघोरा , के के लहरे तहसीलदार भैंसमा, अमित कुमार केरकेट्टा तहसीलदार दीपका, सुजीत कुमार पाटले नायब तहसीलदार पाली, एस के मोहंती क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल गेवरा क्षेत्र, ममता दामोदर राठौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा ,जी पी जाटवर प्राचार्य शा. उ. मा. वि. भिलाईबाजार , डॉ सुरेन्द्र कुमार खूंटे प्रदेश अध्यक्ष डोमा-परिसंघ, श्रीमती मीनू दिग्विजय सिंह जनपद सदस्य, दिनेश राठौर अध्यक्ष भाजपा मंडल भिलाई बाजार , श्रीमती रजनी चंद्रभान सिंह मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह राजपूत उपसरपंच ग्राम पंचायत भिलाई बाजार आमंत्रित हैं। आयोजन समिति ने सर्व समाज व समुदाय को कार्यक्रम में शामिल होने निवेदन किया है। उक्ताशय की जानकारी मंच संचालक सम्मेलाल पाटले द्वारा दी गई।

 

सक्ती : दलित युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर जमकर पीटाई, युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा लोग मारते रहे

Join WhatsApp

Join Now