जांजगीर जिला के पामगढ़ में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगाकोहरौद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा हिन्दू देवी देवताओ के विरूद्ध अपमान जनक टिपा टिप्पणी किया था| आरोपी के विरूद्ध धारा 299 BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है | घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र का है|
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगाकोहरौद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर के द्वारा विद्यालय के छात्रो के समक्ष हिन्दू देवी देवताओ के प्रति अपमान जनक टिप्पणी कर हिन्दू धर्म के धार्मिक भावनाओ को आहत कर ठेस पहुंचाया गया जो सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल हुआ था जिसकी सूचना रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा 299 बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कुंज किशोर पामगढ को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15.12.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर यशवंत पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ योगदान रहा।