तलाक मांगने पर पति ने लिक की निजी तस्वीरें और वीडियो, सोशल मीडिया पर किया उपलोड, पत्नी पहुंची थाना

0
136
निजी तस्वीरें और वीडियो

अहमदाबाद के मेमनगर में 21 वर्षीय एक महिला ने अपने पति पर ब्लैकमेल और ऑनलाइन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिए. इस घटना से परेशान होकर उसने शुक्रवार को घाटलोदिया पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज किया.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद वह वडोदरा के एक गांव में अपने पति के संयुक्त परिवार के साथ रहने लगी, जहां उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.

 

बीमारी बनी दूरियों की वजह

महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसकी पीठ और छाती पर गंभीर एलर्जी हो गई, जिससे उसके शरीर पर फफोले पड़ गए. इस वजह से उसे ससुराल छोड़ना पड़ा. हालांकि, पति से उसका वीडियो कॉल पर संपर्क बना रहा. एक बार जब पति ने उसकी सेहत को लेकर चिंता जताई, तो उसने वीडियो कॉल पर उसे अपना शरीर दिखाकर बताया कि एलर्जी ठीक हो रही है. अब उसे शक है कि उसके पति ने उस वीडियो कॉल को बिना उसकी अनुमति के रिकॉर्ड कर लिया था.

बदनाम करने की कोशिश

महिला के मुताबिक, जब उसने ससुराल लौटने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की, तो उसके पति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. जनवरी के पहले सप्ताह में उसने कथित रूप से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए, जिससे उसकी बदनामी हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया केस

सोशल मीडिया पर अपनी छवि खराब होते देख और पति की धमकियों से परेशान होकर महिला ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया. घाटलोदिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन सुरक्षा और महिलाओं की निजता से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करता है. साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि निजी तस्वीरें और वीडियो किसी के भी साथ साझा करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. इसके साथ ही किसी भी तरह की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए.

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर

चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं – 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291

 

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना, महिलाओं की होगी बल्ले बल्ले, हर 3 महीने में मिलेगा पैसा