छत्तीसगढ़ में PSC में फेल होने पर लगाई फांसी, चार बार हुई फेल 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ अंबिकापुर के गांधीनगर थाना अंतर्गत पीएससी की परीक्षा में चौथी बार फेल होने वाली 23 वर्षीय युवती ने सोमवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्ति पारा निवासी राखी भगत पिछले 4 साल से पीएससी की तैयारी कर रही थी। इस साल भी उसने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दी थी, युवती के परिजन के अनुसार 2 दिन पहले आए रिजल्ट में वह कुछ नंबरों से पास होने से चूक गई थी। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी। सोमवार को उसने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलवे पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  Pamgarh : बातचीत का आडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से जबरदस्ती करता रहा दुष्कर्म