Monday, December 16, 2024
spot_img

जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर लोगों को बांध निर्माण के लिए जागरूक करें : राज्यमंत्री श्रीमती बागरी

भोपाल

राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को डिण्डोरी जिले में विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। मंत्री श्रीमती बागरी ने पीएम जनमन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सभी टोलाओं तक विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं सभी लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

श्रीमती बागरी ने जिले जलआपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मुड़की जलाशय, अपर नर्मदा, राघोपुर,बसनिया, बिलगांव आदि प्रोजेक्ट पर समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि राघोपुर परियोजना के तहत 3 गाँव का सर्वे शेष है। मंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर लोगों को बांध निर्माण के लिए जागरूक करें। बाँध निर्माण के लाभ बताये,बसनिया बाँध के संबंध में प्रभारी मंत्री से चर्चा कर सुगम मार्ग निकालेंगे,जिससे क्षेत्र का विकास हो सकेगा।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने सभी क्षेत्रों में प्रत्येक एम्बुलेंस के लिए बैकअप एम्बुलेंस तैयार करने के लिए योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। जिला अस्पताल में एक्स रे और सोनोग्राफी मशीन को संचालित करने के लिए शीघ्र संचालन करने के लिए निर्देश दिए। श्रीमती बागरी ने नगर में स्वच्छता में सुधार करने के लिए निर्देशित करते हुए, कहा कि सीएमओ एक सप्ताह के अंदर सुधार लाएं, कार्य ना होने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों के लिए प्रचारित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर उत्पाद बिक्री के लिए कार्य कर स्थानीय उत्पाद जैसे कोदो कुटकी, लोह शिल्प आदि की ब्रांडिंग करें।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने वन क्षेत्र को विकसित करने के सम्बन्ध में कहा कि जंगली जानवरों की भोजन आवश्यकता के अनुसार उन्हें उसी क्षेत्र में भोजन उपलब्ध कराएं, जिससे जैव विविधता संतुलन बना रहे।

बैठक में डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैय्या, डिंडोरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा धुर्वे, करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे,कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, आईएफएस प्रशिक्षु बालासुब्रमण्यम उपस्थित रहे।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles