छत्तीसगढ़ में पूजा-पाठ के बाद खोला था थाना, टीआई समेत 13 पुलिसकर्मी महज दो दिन के अंदर हुए थे संक्रमित

Johar36garh (Web Desk)|कोरोना संक्रमण के चलते सील किए गए भिलाई के खुर्सीपार थाने को खोल दिया गया है। थाने के टीआई समेत 13 पुलिसकर्मी महज दो दिन में पॉजिटिव मिले थे। कोरोना का दंश झेल कर बाहर आए पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को पूजा पाठ के बाद थाने का गेट खोला। साथ ही संक्रमण से रक्षा करने के लिए प्रार्थना की।
संक्रमण फैलने के बाद जिले में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी थाने को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। सबसे पहले 5 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अगले ही दिन अन्य संक्रमित मिले। 2 सितंबर को ताला लगने के बाद खुर्सीपार का काम छावनी थाने को शिफ्ट कर दिया गया। वहां एक कमरा खुर्सीपार थाने के स्टाफ को दिया गया था।(bhaskar)

See also  रिंगनी और तुस्मा में आकस्मिक मृत्यु के दो प्रकरणों में 8 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत