Friday, November 22, 2024
spot_img

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सतनामी समाज ने विभिन्न जगहों पर दी श्रद्धांजलि

Johar36garh(Web Desk)| जांजगीर जिले के सतनामी समाज द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर विभिन्न स्थानों पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए गांव में कैंडल मार्च निकाला गया | 

पामगढ़ के सतनामी सूर्यवंशी युवा मंच द्वारा बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक पर कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी | 

अकलतरा के ग्राम पंचायत पकरिया झुलन में सतनाम युवा संगठन पकरिया के द्वारा गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें गांव भर के युवाओ साथ ही बच्चो ने एक जुट होकर जयस्तंभ के पास जवानों के प्रतिमा पर 2 मिनट का मौन धारण कर ह्रदय के अंतरात्मा से भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।  सभी ने एक लय में जय हिंद, भारत माता की जय,  पुलवामा शहीद जवान अमर रहे अमर रहे के नारे लगते रहे। इस बीच संगठन के अध्यक्ष विक्रम बंजारे, मनीष सिंगसर्वा  पूर्व सरपंच, बसंत सुमन उपसरपंच पकरिया साथ ही संगठन के सदस्य एवं ग्राम के युवा बड़ी संख्या में शामिल थे।

ग्राम मुड़पार ब के समस्त युवा साथीयों के द्वारा हम सभी कैंडल मार्च निकालकर कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया | पुलवामा हमले जैसे कभी न हो कभी हो के नारा और विर सपुत अमर रहे भारत मां के लाल अमर रहे के नारे के साथ 2 मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि दी| 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles