Thursday, September 19, 2024
spot_img

पीडब्ल्यूडी महिला कर्मचारी व  दो बच्चों के घर में मिले जले हुए शव

रायपुर: राजधानी  से लगे उरला क्षेत्र में गुरुवार सुबह महिला सहित उसके दो बच्चों का जला हुआ शव मकान मिलने से क्षेत्र सनसनी फ़ैल गई । लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार महिला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कर्मचारी थी। तीनों के शवों पर पुलिस को चोट के निशान मिले हैं, ऐसे में उनकी हत्या कर शवों को जलाने के प्रयास की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में महिला के दामाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। महिला का दामाद एक दिन पहले ही मिलने के लिए घर आया था।  
जानकारी के मुताबिक, उरला के ग्राम बाना निवासी महिला दुलारिन बाई निषाद (40) पीडब्ल्यूडी में चौकीदार के पद पर कार्यरत थी। यहां पर वह अपने दो बच्चों साेनू (11) और संजय (12) साल के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद उसे 6 माह पहले ही विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी गई थी। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह जब उसके घर का गेट खुला देखा तो आवाज लगाई। काफी देर तक जब कोई बाहर नहीं निकला तो किसी ने अंदर जाकर देखा। वहां पर तीनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे।  इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पूछताछ के बाद पता चला कि महिला का दामाद उससे मिलने के लिए एक दिन पहले ही आया था। इस पर पुलिस ने उसके दामाद सिकोना पाटन निवासी चंद्रकांत निषाद काे हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि दामाद ने ही तीनों की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया है। माना जा रहा है कि देर रात ही तीनों की हत्या की गई है

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles