Thursday, September 19, 2024
spot_img

प्याज में लगी आग, 70 के पार

प्रदेश में प्याज की कीमत में फिर आग लग गई है। पिछले एक महीने से लगातार चिल्हर बाजार में 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज अचानक से शनिवार की शाम थोक में ही 60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। हालांकि चिल्हर बाजार में शनिवार शाम तक प्याज 10 रुपए की तेजी के साथ प्रति किलो 60 रुपए बिका, लेकिन रविवार व सोमवार से बाजार में प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के व्यपारियों ने बताया कि नासिक से आ रहे नए प्याज की फसल बारिश में बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जो ट्रक से राजधानी पहुंचते-पहुंचते और अधिक खराब हो जा रही है। नासिक से प्याज की जो नई फसल आ रही है, वह पानी खाई हुई है। जिसके कारण 40-45 किलो की प्याज की बोरी में सिर्फ 20 से 25 किलो प्याज ही सही मिल रहा है, बाकी खराब निकल रहा है। ऐसे में थोक में 45 रुपए बिक रहे नए प्याज के खराब माल की भरपाई व्यापारी इसे चिल्हर में 60 रुपए प्रति किलो पर बेचकर कर रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles