पामगढ़ में रहस्यमय ढंग से हाईवा की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में शनिवार की देर रात पेट्रोल पंप में खड़ी एक हाईवा को चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब हाईवा मालिक मौके पर पहुंचा तो इसकी जानकारी उसे हुई। हाईवा के मालिक ने चोरी की शिकायत पामगढ़ थाना में की है, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम हाईवा चालक ने वाहन क्रमांक CG 11 AD 4472 को पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर घर चला गया था। रात करीब 10:00 से 11:00 के बीच पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी भोजन के लिए चले गए थे| वापस आकर देखा तो वाहन नहीं था कर्मचारियों को लगा कि वाहन चालक लेकर चला गया है सुबह जब वाहन मालिक मौके पर पहुंचा तो देखा कि वाहन मौके पर नहीं है| पूछताछ पर वाहन की जानकारी नहीं मिली जिसके बाद वाहन मालिक ने पामगढ़ थाना में इसकी सूचना दी| सूचना मिलते ही पुलिस मुख्य मार्गों पर लगे हुए सीसी कैमरा खंगाल रही है| जिससे हाईवा के गुजरने की सुराग मिल सके। पामगढ़ में इस तरह का यह पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी वाहन को आसानी से चोर पार कर दी हैं।

पामगढ़ में रहस्यमय ढंग से हाईवा की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Join WhatsApp

Join Now