छत्तीसगढ़ की राहत के लिए खुले दरगाह की दान पेटी, चेक बनाकर जमा किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ की न्यायधानी की एक दरगाह की दान पेटी प्रदेश की जनता के लिए खादिम ने खोल दिए, उसमें से निकले पैसे को उन्होंने चेक बनाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर दिए|  यह कार्य मुस्लिम समाज के युवाओं की सोच के बाद ही संभव हो पाया है |
छत्तीसगढ़ की राहत के लिए खुले दरगाह की दान पेटी, चेक बनाकर जमा किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में
बिलासपुर के देवरीखुर्द हाऊसिंग बोर्ड स्थित आवास में सैय्यद मीरा अली दातार की चिल्ला शरीफ नामक एक दरगाह है | जिसके ख़ादिम सादिक रजा कादरी है | यहां में मुस्लिम समाज के युवा पहुँच कर  ख़ादिम को दरगाह में लगी दान पेटी में जमा रुपयों को विषम परिस्थितियों में सरकार को दान करने की सलाह दी। जिसपर वह  ख़ादिम ने भी इस कार्य को खुदा की नजर में नेक कार्य मानते हुए समय से पूर्व ही दान पेटी खोल दिये जिसमे से कुल 51 सौ रूपये निकले जिसे चेक बनाकर इन सभी लोगों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिया है।
छत्तीसगढ़ की राहत के लिए खुले दरगाह की दान पेटी, चेक बनाकर जमा किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में
मुस्लिम समाज के युवा पिछले कई दिनों से लॉक डाउन की इस नाज़ुक घड़ी पर रोजना खाना बनवाकर सड़को पर बेसहारा गरीब लोगों को भोजन करवा रहे है। साथ ही भोजन पैकेट वितरित किये तथा उन लोगो को संक्रमण से बचाव हेतु उपाय भी बताए और सावधनी बरतने कहा। उनकी टीम इन दिनों लगातार शहर के चौक-चौराहों पर सभी मजबूर ग़रीब बेसहारो को भोजन कर रही है। 
छत्तीसगढ़ की राहत के लिए खुले दरगाह की दान पेटी, चेक बनाकर जमा किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में

Join WhatsApp

Join Now