Johar36garh(Web Desk)| जांजगीर चाम्पा जिले के राहौद के एक ज्वेलर्स में हुई चोरी का खुलासा हो गया है | पुलिस ने चोरी आरोप में 3 लोगों गिरफ्तार किया है | वही 1 आरोपी को पूछताछ चल रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार सोनी की राहौद में महामाया ज्वेर्ल्स की दुकान में 15 मार्च की रात शटर की ताला तोड़कर दूकान में रखे सोने-चादी के गहने किमती 5,80,000 एवं नगदी 20000 रू कुल जुमला 6,00,000 रु की चोरी हुई थी| शिवरीनारायण पुलिस ने डाग स्क्वॉड, एफ.एस.एल विशेष सायबर सेल की टीम तथा थाना शिवरीनारायण, पामगढ स्टाप लगातार विवेचना पतासाजी कर मुखबिर सूचना के बाद आरोपी 01 प्रकाश टण्डन और एक नाबालिक के साथ चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी विनोद कुमार सराफ जो खमतराई, थाना सरकडा जिला बिलासपुर के रहने वाला को गिरिफ्तार कर लिया है वह आरोपियो के पास से लगभग 04 किलो 800 ग्राम किमती 4,00,000 रू चोरी में प्रयुक्त मो0सा0 पुराना हीरो फैशन प्रो बिना नंबर जप्त कर प्रकरण के एक और आरोपी दीपक टण्डन पिता शत्रुहन टण्डन सा० बोरसी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है वही तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है ।