Friday, December 13, 2024
spot_img

राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में अवैध रिफिलिंग गोदामों पर छापा, गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद

चित्तौड़गढ़.

जिले में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। रसद विभाग चित्तौड़गढ़ की टीम ने राशमी और कपासन क्षेत्र में चार स्थानों पर कार्रवाई कर मौके से कई गैस सिलेंडर और उपकरण जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिला रसद अधिकारी चित्तौड़गढ़ हितेश जोशी ने बताया कि राज्य सरकार ने अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसके तहत एक अभियान चलाकर एक टीम राशमी और कपासन उपखंड क्षेत्र में पहुंची और जिले के राशमी कस्बे में दो स्थानों पर कार्रवाई की। यहां श्री देव सर्विस राशमी से तीन गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग की मोटर जब्त की गई। इसके साथ ही मातेश्वरी पार्ट्स राशमी पर भी कार्रवाई की गई, यहां से छह गैस सिलेंडर और चार गैस रिफिलिंग मोटर जब्त की गई। इसी तरह कपासन में भी दो स्थानों पर हुई कार्रवाई में साकिर हुसैन पुत्र करीम हुसैन के यहां तलाशी में सात गैस सिलेंडर, एक गैस रिफिलिंग मोटर और एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन जब्त की गई। वहीं अनिल पुत्र अशोक कोठारी निवासी मास्टर कॉलोनी के यहां से छह गैस सिलेंडर और एक गैस रिफिलिंग मोटर जब्त की गई। इसके अलावा भीमगढ़ बस स्टैंड पर पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के अवैध स्टोरेज के खिलाफ व्यापारियों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया। जिला रसद अधिकारी जोशी ने बताया कि पूरे राजस्थान में 17 से 27 सितंबर तक अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आगामी दिनों में भी जिले में इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जिला रसद अधिकारी के अलावा प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु जोशी, जितेंद्र सैनी और विजय थालोड़ मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles