रायगढ़ में 13 लाख की लूट, सरेआम फायरिंग करते भागे लूटेरे, देखें LIVE VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास बाइक सवारो ने ATM में पैसा डालने वाले वाहन के ड्राइवर को गोली मार कर 13 लाख लूटकर फरार हो गए. कोतरा रोड टीआई ने बताया कि- लूट के आरोपियों ने चलाई 6 राउंड गोलियां जिसमें वेन बैंक कर्मचारियों को लगी गोली, एक व्यक्ति की मौत और एक हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

बताया जा रहा कल बीते शाम को नगर के मध्य गाँधी गंज में बाइक सवारों द्वारा महिला की चेन छीन कर भागने की वारदात और आज हुए दिन दहाड़े ATM वाहन से लूट गोली भी चली ये भी बाइक सवार थे. शहर में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी वारदात है.

See also  बीजापुर में नक्सली दरिंदगी: दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या