रायगढ़ के नाले मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Johar36garh (Web DesK)| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक नाले में नवजात शिशु का शव देखने को मिला, पुलिस ने शव  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |  

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रायगढ़ बाईपास रोड शीला पेट्रोल पंप के पास रहने वाले कुछ ग्रामीण अपना घर का जरूरी सामान लेने बाजार की ओर निकले कि तभी उन्होंने देखा कि शीला पेट्रोल पंप के पास नाले में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना तत्काल प्रत्यक्षदर्शियों ने जुटमिल पुलिस को दी जूटमिल पुलिस ने भी बगैर समय गवाएं सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां नवजात के शव को एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय भेजा गया पंचनामा कर आगे जांच की जा रही है आसपास लोगों से पूछताछ करने पर भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, पुलिस का कहना है कि जल्दी इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

आपको बता दे कि इससे पहले भी रायगढ़ शहर के भीतर नवजात शिशुओं के  शव कई बार मिल चुके हैं पर अधिकतर बार साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन मामलों का खुलासा नहीं हो पाया है जिस कारण लगातार इस प्रकार का घिनौना कृत्य की खबर सामने आती रहती है निश्चित तौर पर ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों पर जब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होगी तब तक यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा।

रायगढ़ के नाले मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Join WhatsApp

Join Now