Johar36garh (Web Desk)| रेलमंत्री पीयूष गोयल के राज्य सरकार द्वारा अनुमति नहीं देने के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है |
अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं, रेल मंत्री को भूपेश का करारा जवाब, देखें कहा सीएम ने ..
अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं। मज़दूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं उसके लिए उत्तरदायित्व राज्य नहीं हैं। राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं
छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं। ट्रेनों के लिए हम क़रीब 1.17 करोड़ का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं। रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है। केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है।
छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं।
ट्रेनों के लिए हम क़रीब 1.17 करोड़ का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं।
रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है।केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है। https://t.co/xrLNIDuM2a pic.twitter.com/hDJbDSu6VJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं।
मज़दूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं उसके लिए उत्तरदायित्व राज्य नहीं हैं।
राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020