रेल कर्मचारी संगठन ने धूमधाम से मनाई डॉ. अंबेडकर जयंती, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल : जांजगीर नैला स्टेशन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति रेल कर्मचारी संगठन चाँपा ब्रांच द्वारा नैला रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभात पासवान जी संगठन के जोनल महासचिव रहे और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवमंगल जी ने किया।
इसे भी पढ़े :- यूट्यूब में शॉर्ट्स विडियो बनाकर कमाएं पैसे, सिर्फ 60 सेकेण्ड से मोटी कमाई
विशिष्ट अतिथि में जांजगीर चांपा के यशस्वी विधायक ब्यास कश्यप जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल जी, रामाधार बौद्ध भंते जी बौद्ध धम्म, जोनल ट्रेजरर अनिल केरकेट्टा, लोकनाथ प्रधान चीफ लोको इंस्पेक्टर, सत्य प्रकाश कमल मुख्य स्टेशन प्रबंधक चांपा, सुनील कुमार अवस्थी सीनियर सेक्शन इंजीनियर अकलतरा, विकास कुमार कुर्रे जूनियर इंजीनियर चांपा, रामगिलास खुटे सभापति जनपद पंचायत पामगढ़, रामखिलावन दिनकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पामगढ़, विभीषण पात्रे जी पूर्व अध्यक्ष सतनामी सूर्यवंशी समाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे।
इसे भी पढ़े :-किसान सम्रद्धि योजना, नलकूप खनन एवं पम्प स्थापना पर मिलेगा अनुदान, जाने कैसे
अन्य अतिथियों में डी एन रवि ट्रेन मैनेजर, सुंदरलाल सी एच आई, सुदर्शन कुमार ट्रेन मैनेजर, सरोज दास ट्रेन मैनेजर, कृष्ण कुमार असिस्टेंट लोको पायलट बिलासपुर, जे पी यादव मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री आवास योजना, तत्काल अपना नाम जुड़वाए, 30 अप्रेल तक विशेष अभियान
रेल कर्मचारी संगठन ने धूमधाम से मनाई डॉ. अंबेडकर जयंती, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल : ब्रांच संगठन के अध्यक्ष बलराम रात्रे जी एवं उनकी टीम द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष सत कुमार टंडन, उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद बर्मन, राजेश कंवर, पोखराज खूंटे, होरी लाल लटियार डेलीगेट अर्बन बैंक, राजकुमार सांडे मेट, अखिलेश कंवर, कुंज बिहारी लहरे, संतोष सूर्यवंशी सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिक चांपा,धीरेंद्र बनर्जी, संजय पाटले,त्रिभुवन, हर प्रसाद ध्रुव, कृष्ण कुमार मेट, अमरु राम गोंड़, अजय जोशी, रामदुलार, विजय महादेव, नरेंद्र पाल डाहरे, रवि दिवाकर, राजेंद्र रत्नाकर, पंकज सूर्यवंशी, श्याम दिवाकर, दीपक खटकर, अजय कुमार, महिलाओं में श्रीमती आशा सांडे, सुनीता टंडन, भावना पैगवार, संध्यरानी खुटे, आदि सदस्यों की टीम ने अतिथियों का सम्मान किया।
इसे भी पढ़े :-बेटे की जगह डॉक्टर ने बाप का कर दी सर्जरी, मचा हंगामा, जाँच शुरू
संगठन के उपाध्यक्ष सत कुमार टंडन के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, फिर समता जागृति मंच पामगढ़ द्वारा रंगारंग एवं प्रेरणाप्रद सांस्कृतिक जागृति कार्यक्रम प्रस्तुत की गई, जिसमें रोहित रत्नाकर, कृष्णा रात्रे, रवि बंजारे, राधा जायसवाल, बांके बिहारी साहू, संपत यादव, लक्ष्मी नारायण साहू, बलभद्र लहरे, तीरथ राम पटेल, धनंजय कठौतिया सुमित निराला आदि दिव्यांग कलाकारों की टीम ने प्रेरणाप्रद गीत संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और सामाजिक न्याय के लिए किए गए योगदान को याद किया।
इसे भी पढ़े :-बस और ऑटोरिक्शा की आपस में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
रेल कर्मचारी संगठन ने धूमधाम से मनाई डॉ. अंबेडकर जयंती, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल : जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति की कहानी नहीं, बल्कि पूरे समाज की चेतना का जागरण था। उन्होंने अपने विचारों और संघर्षों से करोड़ों लोगों को शिक्षा, समानता और अधिकारों की राह दिखाई। चाहे वह संविधान निर्माण की बात हो, सामाजिक न्याय की लड़ाई या शिक्षा का महत्व—हर मोर्चे पर उन्होंने अपनी बात रखी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल ने कहा बाबा साहब का नारा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो को हमें आत्मसात करना चाहिए।
इसे भी पढ़े :-15 सेकंड में 14 थप्पड़, ठेकेदार ने परिचालक की कर दी धुनाई, घटना विडियो हुआ वायरल
नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश पैगवार ने कहा बाबा साहब का प्रसिद्ध कथन – “शिक्षा वह शस्त्र है जिससे हम दुनिया को बदल सकते हैं” – शिक्षा की शक्ति को दर्शाता है। उनके जीवन का उद्देश्य ही समाज के हर वर्ग, समुदाय और व्यक्ति को समान अधिकार देने की पैरवी करना रहा है। संगठन के जोनल महासचिव प्रभात पासवान जी ने कहा कि “ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है।” बाबा साहब का यह कथन हमें बताता है कि हमारी जाति चाहे कोई भी हो, ज्ञान को पाना हम सभी के जीवन का मूल आधार होना चाहिए। ज्ञान ही हमारे जीवन का आधार होता है। जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए। क्योंकि न्याय सदा ही समानता के भाव को, समानता के विचार को पैदा करता है। यही समानता का अधिकार हमें समाज में सम्मान से जीना सिखाता है।
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में कार ने राह चलते दो लोगों को रौंदा, एक की हालत नाजुक, घटना का आया दिल दहला देने वाला विडियो
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष शिवमंगल जी ने कहा कि यदि आप शिक्षित हैं तो आप अपने अधिकारों का संरक्षण करने में सक्षम होते हैं। छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकारों को वसूल करना पड़ता है। सामाजिक समानता केवल कानून से नहीं, सोच से भी आती है। स्वतंत्रता का मतलब केवल बोलने की आज़ादी नहीं, बराबरी से जीने का हक भी है। जो लोग संघर्ष से भागते हैं, वे अधिकारों की कीमत नहीं समझ सकते। कार्यक्रम में चांपा ब्रांच के सभी अनुसूचित जाति जनजाति रेल कर्मचारी संगठन के सदस्यों का अतुलनीय योगदान रहा, जिसमें महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सुरेश पैगवार ने किया एवं आभार प्रदर्शन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति रेल कर्मचारी संगठन चांपा ब्रांच के अध्यक्ष बलराम रात्रे ने किया।
मन्नत पूरी करने दौड़ा अंगारों पर, फिसला पैर गिरा सीधे दहकते अंगारों पर, हुई मौत, विडियो वायरल