Saturday, December 7, 2024
spot_img

रेलवे में Group C के 21 पदों पर भर्तियां, डाक से भेजें आवेदन

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने खेल कोटे से 21 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी इन पदों के लिए डाक से आवेदन कर सकते हैं। सभी भर्तियां ग्रेड-पे 1900/2000 और 2400/2800 रुपये के लिए होंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख 26 नवंबर 2019 निर्धारित की गई है। पद से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे देखें:

वेबसाइट (www.ner.indianrailways.gov.in)
पर लॉगइन करें।

ग्रेड-पे 2400/2800, कुल पद : 05
खेल के आधार पर वर्गीकरण
– क्रिकेट, पद : 01 (पुुरुष)
– बास्केटबॉल, पद : 01 (पुुरुष)
– हैंडबॉल, पद : 01 (पुुरुष)
– हॉकी, पद : 01 (पुुरुष)
– कबड्डी, पद : 01 (पुुरुष)

ग्रेड-पे 1900/2000, कुल पद :16
खेल के आधार पर वर्गीकरण
– एथलेटिक्स, पद : 01 (पुरुष)
– एथलेटिक्स, पद : 01 (महिला)
– क्रिकेट, पद : 02 (पुरुष)
– रेसलिंग, पद : 01 (पुरुष)
– रेसलिंग, पद : 01 (महिला)
– बैडमिंटन, पद : 01 (पुरुष)
– बॉस्केटबॉल, पद : 02(महिला)
– बॉस्केटबॉल, पद : 02(पुुरुष)
– हॉकी, पद : 03 (पुुरुष)
– हॉकी, पद : 02 (महिला)
– कबड्डी, पद : 02 (पुुरुष)
– वालीबॉल, पद : 01 (पुुरुष)

शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 2400/2800 रुपये के लिए)
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या फिजिक्स/मैथ विषय के साथ बारहवीं पास हो।
खेल संबंधी उपलब्धियां
– ओलंपिक खेलों (सीनियर वर्ग) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या
– वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।

शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 1900/2000 रुपये के लिए)
– मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से बारहवीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो।

खेल संबंधी उपलब्धियां
– वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या
– कॉमनवेल्थ या एशिया चैंपियनशिप/ एशिया कप/ साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स/ यूएसआईसी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
– सीनियर/ यूथ/ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
– भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
– ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
– फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल किया हो।

वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये।

आयु सीमा (सभी पद) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।
– आयुसीमा का आकलन 01 जनवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा।

जरूरी सूचनाएं
– आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
– 01 अप्रैल 2017 को और उसके बाद संबंधित खेल उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी ही इन पदों के लिए आवेदन योग्य होंगे।
– एक से अधिक खेल कोटे के तहत आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन शुल्क भी अलग चुकाना होगा।
– चुने गए उम्मीदवार इंटरव्यू/ट्रायल के समय अपने सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी सर्टिफिकेट की ओरिजनल प्रति और खेल संबंधी सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट साथ लाना न भूलें।
– निम्न रिक्तियों में कोई भी आरक्षित नहीं है। अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को छूट नहीं मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
स्पोर्ट्स परफॉर्मेन्स के ट्रायल, इंटरव्यू, असेसमेंट, शैक्षणिक योग्यता और जनरल इंटेलिजेंस/ पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन सभी के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
– ग्रेड पे 2400/2800 के लिए न्यूनतम 70 अंक हासिल करना अनिवार्य है।
– ग्रेड पे 1900/2000 केलिए न्यूनतम 65 अंक हासिल करने होंगे।

आवेदन शुल्क
– 500 रुपये। एससी/ एसटी, दिव्यांग, महिला/ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान इसका लिंक उपलब्ध होगा।
– लिखित परीक्षा/ ट्रायल देने पर सामान्य/ओबीसी वर्ग को 400 रुपये और अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
– जो उम्मीदवार ट्रायल नहीं देंगे, उन्हें किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा।

यहां देखें नोटिफिकेशन
– वेबसाइट (www.ner.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘अवाउट अस’ टैब के तहत डिपार्टमेंट सेक्शन में जाएं।
– फिर ‘पर्सनल’ सेक्शन में दिए गए Recruitment/Results लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आरआरसी न्यू लिंक पर क्लिक करें।
– इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां Sports Quota Recruitment 2019-20 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर लिंक फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशन के आगे दिए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से फिर से नया पेज खुलेगा। यहां पद से संबंधित नोटिफिकेशन हिन्दी या इंग्लिश भाषा में दिखेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार इन पर क्लिक करें। विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– फिर इसी पेज पर नीचे की ओर डिक्लेरेशन पर टिक मार्क करें, फिर क्लिक फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षणिक, खेल संबंधी और अन्य जरूरी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
– इसके बाद मांगे गए खेल दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। खेल दस्तावेजों का साइज 100 केबी और फोटो और हस्ताक्षर का साइज 20 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
– इसके बाद परीक्षा शुल्क श्रेणी के चयन करें। फिर सब्मिट एप्लीकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
– अंत मेें भरे हुए आवेदन पत्र की ऑटोजेनरेटेड कॉपी डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 नवंबर (शाम 5 बजे तक)
(publish Hindustan)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles