Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 90 लाख की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार आरोपियों में पिता और उसके 2 बेटे भी शामिल है . आरोपियों से 1 लाख 59 हजार जब्त किया गया है . मामला हसौद थाना क्षेत्र का है . चन्द्रपुर – डभरा एसडीओपी बीएस खूटिया ने बताया कि रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी . 4 आरोपियों में हसौद निवासी भरतलाल कश्यप, उसके 2 बेटे दीपक, दिलीप और अर्जुन बर्मन को गिरफ्तार किया गया है . मामले में 1 आरोपी फरार है. एसडीओपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है . आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है .
Latest News