Johar36garh (Web Desk)| पूरा देश आज कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस लड़ाई में मेडिकल स्टाफ दिन-रात मेहनत कर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इसके साथ-साथ कई ऐसे दृश्य भी देखने को मिले हैं, जो कुछ पल के लिए आपको भावुक कर देती है। ताजा दृश्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्मस (AIIMS) का है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव महिला की तीन महीने की बेटी की देखभाल भी वहां के स्वास्थ्यकर्मी कर रहे हैं।
रायपुर एम्स के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन नागरकर ने कहा कि हमारे अस्पताल में 2 मरीज के साथ उनके बच्चे भी आए थे। एक बच्चा 22 महीने का और एक तीन महीने का है। तीन महीने के बच्चे की देखभाल हमारे नर्सिंग स्टाफ कर रहे हैं और 22 महीने के बच्चे की देखभाल उसके पिता कर रहे हैं।
अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Saluteराष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020