Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पोस्ट मैट्रिक ट्राइबल बॉयज़ हॉस्टल में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि हॉस्टल के सीनियर्स ने 1st ईयर के छात्रों के साथ कई महीनों तक मारपीट की है। वहीं अब मामले का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि DD नगर स्थित ट्राइबल बॉयज़ हॉस्टल में 1st ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग लिया जा रहा था। सीनियर्स कभी उनके साथ मारपीट करते तो कभी कुछ भी हरकत करते थे।बड़े स्तर पर यह कई महीनों से चल रहा था। वहीं, आज पीड़ित छात्र के द्वारा मामले की शिकायत कलेक्टर से करने के बाद रैगिंग का खुलासा हुआ। मामले की जांच के लिए मौके पर जिला प्रशासन की टीम पोस्ट मैट्रिक ट्राइबल बॉयज़ हॉस्टल पहुंची हुई है। पुलिस भी पीड़ित छात्रों से पूछताछ कर रही है। अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने भी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। फिलहाल जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।