रायपुर| छत्तीसगढ़ के राजधानी में हुई डबल मर्डर शादी के लिए दबाव बनाने पर हुआ था| तलाकशुदा महिला का एक युवक के साथ प्रेम संबंध के साथ शारीरिक संबंध हो गया | महिला शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से माँ-बेटी की हत्या कर आग के हवाले कर दिया | इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तलाकशुदा महिला से अवैध संबंध इस दोहरे हत्या कांड का मुख्य वजह है. हत्या का आरोपी युवक महिला का प्रेमी है. अवैध संबंध के बाद महिला आरोपी युवक पर शादी का दबाव बना रही थी. इससे नाराज युवक ने महिला और उसकी बेटी की पत्थल से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उनके शव को जला दिया.
रायपुर एसपी आरिफ शेख ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अज्ञात शव भाटापारा की रहने वाली निशा साहू अपने पति महेंद्र साहू से चार साल से अलग रह रही थी। दो साल से मोहल्ले के वेद प्रकाश साहू से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। वह उससे शादी का सपना सजाने लगी। वह बार-बार शादी करने दबाव बना रहीं थी लेकिन वेद प्रकाश टालता जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि शादी के दबाव से परेशान होकर उसने पहले योजना बनाई और फिर सुनियोजित तरीके से वो मोटर साइकल से महिला और बच्ची को लेकर माना थाना क्षेत्र के नकटी गांव लेकर गया| घटना स्थल पर पहले उसने बच्ची को ईंट से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस पर निशा ने उसका विरोध किया. विरोध पर निशा पर भी उसने हमला कर दिया. मां—बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. इनकी पहचान न हो सके, इसके लिए उसने दोनों के सिर कुचल दिए. इसके बाद मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालकर दोनों को जला दिया. पुलिस को बीते सोमवार को महिला व बच्ची की अधजली लाश मिली थी.