टिकरापारा डबल मर्डर केस के 3 आरोपियों को पुलिस ने सतना से किया गिरफ्तार

johar36garh(एजेन्सी)| छत्तीसगढ़ रायपुर के टिकरापारा डबल मर्डर केस के आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सैफ खान के साथ गुलाम मुस्तफा और देव नारायण डड़सेना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। सैफ और गुलाम मुस्तफा ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था ।

बता दें मंगलवार को टिकरा पारा के गोदावरी नगर में किराए के मकान में रहने वाली मंजू सिदार और मनीषा सिदार की हत्या कर दी गई थी। दोनों युवतियों के सिर पर तवे से वार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दो आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हो गए। इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सैफ खान, गुलाम मुस्तफा के रूप में हुई है। वारदात में एक और आरोपी देव नारायण डड़सेना को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को मध्यप्रदेश के सतना से पकड़ा गया है।

See also  रैगिंग : MBBS के 5 छात्र निलंबित, उनके पैरेंट्स से भी ये करवाएगा रायपुर मेडिकल कॉलेज