रायपुर में बाइक को ठोकर मार काफी दूर तक घसीटता कर, देखे सीसीटीवी कैमरे की दिल को दहलाने वाली फुटेज

0
400

Johar36garh| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसी फिल्म की तरह एक बाइक सवार को ठोकर मार कर काफी दूर तक कार के सामने पहिये से घसीटा रहा |  आपको बता दे की आज रात में एक कार ने दो बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बाइकर्स गिर गए. कार चालक उनमें से एक को कुछ दूर तक घसीटता चला गया. यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे  में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिल को दहलाने वाली है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार एक कार ने दो अलग-अलग बाइक सवार युवकों को एक ही समय पर टक्‍कर मार दी और चालक कार के साथ फरार हो गया. बता दें कि दोनों बाइकर्स में से एक तो सड़क के किनारे जा गिरा, लेकिन कार चालक दूसरे बाइक सवार को कुछ दूर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया.

बहरहाल, मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाइक पर सवार एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.