रायपुर में दिन दहाड़े 2 युवतियों की चाकू से गोदकर की हत्या, हमलावर फरार, 

Johar36garh(एजेन्सी)|  छत्तीसगढ़ रायपुर के टिकरापारा थाना के गोदावरी नगर में मंगलवार की दोपहर  दिनदहाड़े घर घुसकर दो युवतियों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है| फ़िलहाल आरोपियों की तलाश जारी है | मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब आज दोपहर 12:15 के आसपास की है। दोनों युवतियां रायपुर के टिकरापारा के गोदावरी नगर में किराए के मकान पर रहती थी। दोनों की उम्र 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। इसी भी दोपहर लोगों को मकान के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस जब पहुंची तो दोनों लड़कियां लहूलुहान पड़ी हुई थी। दोनों लड़कियों के गर्दन पेट और हाथ पर चोट आई है। आनन-फानन में उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या की वजह क्या हो सकती है इस पर हर एंगल से जांच की जा रही है। जिस तरह से हत्या हुई हैं, आशंका है कि यह प्रेम प्रसंग या जमीन विवाद का मामला हो सकता है।

See also  डीजल में 80% पानी,  एक अधिकारी भी बना शिकार, बालोद जिला का मामला