सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है | इस वर्ष परिचय सम्मलेन 24 नवम्बर 2019 दिन रविवार को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में रखा गया है | समाज के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया की समाज के युवक युवती के विवाह के लिए उचित जीवनसाथी ढूढ़ने व विवाह में बहुत समय और पैसा खर्ज हो जाता है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा पिछले 19 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है | इस परिचय सम्मलेन में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी समाज के युवक युवती हिस्सा लेने आते है | अब तक दिल्ली, असम, कोलकाता, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के अलावा विदेश में रहने वाले समाज के लोग भी बड़ी संख्या में आते है| समिति के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने बताया की युवक युवतियों का अग्रिम पंजीयन न्यू राजेंद्र नगर गुरु घासीदास कालोनी रायपुर स्थित सांस्कृतिक भवन कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन किया जायेगा | वही सम्मलेन के दौरान स्थल में भी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन कराया जा सकता है | सम्मलेन में बिना प्रतिभागी के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा| साथ ही प्रतिभागी के साथ केवल 2 परिजन को प्रवेश दिया जायेगा | समिति के अध्यक्ष ने बताया की प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेने दूर दूर से आते है, समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा उनके स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था सुबह से शुरू कर दी जाती है जो देर रात तक चलती है |
सतनामी युवक युवती परिचय सम्मलेन 24 को रायपुर में
By Basant Khare
0
2976
- Tags
- aaj ka samachar
- aaj ki khabar
- breaking news chhattisgarh
- CG Latest News Today
- CG NEWS
- chhattisgarh
- chhattisgarh hindi
- Chhattisgarh News
- Chhattisgarh News in Hindi
- chhattisgarh samachar
- latest samachar
- news in
- raipur breaking news
- Raipur news
- RAIPUR POLICE
- raipur samachar
- samachar
- satnaami samaj
- satnaami yuvk yuvti prichay sammelan raipur
- taja khabar
- TAJA SAMACHAR
- today news