जांजगीर जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले रायपुर टीम के कप्तान अमनदीप खरे, बताएं क्रिकेट के हुनर

जांजगीर जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले रायपुर टीम के कप्तान अमनदीप खरे, बताएं क्रिकेट के हुनर

जांजगीर जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले रायपुर टीम के कप्तान अमनदीप खरे : छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीसीपीएल दोबारा का शुभारंभ 6 जून को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन मैच रायपुर और बिलासपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बिलासपुर टीम ने जीत हासिल की। मैच के बाद रायपुर टीम के कप्तान अमनदीप खरे ने जांजगीर जिला से पहुंचे सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और क्रिकेट को किस तरह खेलना चाहिए इसका हुनर भी बताया।

 

इसे भी पढ़े :- पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन

 

सीसीपीएल दोबारा के शुभारंभ अवसर पर जांजगीर जिला से बड़ी संख्या में खिलाड़ी शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहुंचे थे। मैच के बाद रायपुर कप्तान अमनदीप खरे ने जब जांजगीर के खिलाड़ियों से पूछा कि क्रिकेट में आगे जाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है तब पामगढ़ एकेडमी के लिटिल मास्टर अनुराग खरे ने जवाब दिया प्रेक्टिस, जिस पर अमनदीप खरे ने हामी भरते हुए कहा कि हम सब जब क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किए क्योंकि क्रिकेट खेलने में अच्छा लगता है, क्रिकेट से प्यार है, कहीं ना कहीं जब आप ग्राउंड जाते हो तब आप लोगों को अच्छा लगता है और वही फीलिंग कभी भी जब आप बड़े हो जाएंगे तब भी वह चीज मिस नहीं होना चाहिए|

 

इसे भी पढ़े :- अब खिलाड़ियों को मिलेगी आसानी से सरकारी नौकरी, सुविधा और प्रमोशन  

 

 

जांजगीर जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले रायपुर टीम के कप्तान अमनदीप खरे : अमनदीप खरे ने खिलाडियों से बताया की प्रेशर होगा आपको, फिटनेस का प्रेशर होगा, टीम का प्रेशर होगा आपको बहुत सारी एक्सटर्नल चीज़ इसमें आएगी, लेकिन आपको क्रिकेट से प्यार करना नहीं भूलना चाहिए, आज जिस जब्बे से क्रिकेट को अपनाए हो वही जज्बा हमेशा रहना चाहिए| तभी जाकर आप लोग आगे खेलोगे| अभी से क्या प्रोसेस होता है क्या नहीं होता है सबको अंडरस्टैंड करना पड़ेगा। जैसे आप लोगों को अभी अंदर 14 खेलना है तो अंदर 14 में कैसे खेलना है पता होना चाहिए। सीढ़ी आपको नहीं पता है की, सीढ़ी से कहां जा सकता हूं तो मैं नहीं पहुंच पाउंगा। सीढ़ी के बारे में पता होना चाहिए और जितने भी गुरुजन हैं सीनियर्स से सब लोगों से बात करो, बाकी एंजॉय करते रहो क्रिकेट ज्यादा प्रेशर लेने वाला गेम नहीं है, जितना आप इसको एंजॉय करो, अपने स्किल को ही इंजॉय करना है। अमनदीप ने बताया कि मेरी बैटिंग जो है वही मैदान में जाकर करना है वही फील्डिंग, वही बोलिंग मुझे जाकर करना है। बहुत ज्यादा कुछ प्रेसर वहां नहीं है।

इसके बाद अमनदीप ने सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई। और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी।

 

 

इसे भी पढ़े :-एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद

 

इस मौके पर स्पोर्टस एकेडमी पामगढ़ के कोच संतोष लहरे, अनुराग खरे, आस्था खरे, अनंत अग्रवाल, योगेंद्र खटकर, हिमांशी खटकर, रिहान खटकर, मीत सोनी, निमित्त सोनी, राजा खटकर, हिमांशु सायतोंडे, देवेंद्र सूर्यवंशी समर खटकर, स्वप्निल भारद्वाज, प्रियांस घृतलहरें, ग्रेसी घृतलहरें मयंक रात्रे, पवित लहरे, हर्ष साहू, विकास खरे, आरव डहरिया, वर्षा ,चांद, दीपेंद्र राय, देवम आदि शमिल थे|

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर चांपा से सचिव पदमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, राजेन्द्र राठोर, दिव्यांश थवाईत, प्रखर उपाध्यक्ष, आकाश धर दीवान, मनीष लहरे, प्रसिद्ध शर्मा, राहुल कश्यप, गौरव साहू, रोहन सूर्यवंशी, मयंक सूर्यवंशी, रियांश कुमार पटेल, ऋषभ पटेल, वजीर अंसारी, अर्जुन साहू, समीर यादव, चिन्मय यादव, युग देवांगन, दीपक बरेठ, लक्ष्य यादव, आलोक बरेठ, दिशु महंत, अंश साहू, श्रेयांश बंजारा, शिवांग पांडे, शुभम देवांगन, स्तुति अग्रवाल, अलिया दिनकर, राधिका शर्मा, हर्षिता भट्ट, पारुल मानसी, गौरव गिल, प्रबल अग्रवाल, अभय , अनुवर्धन सराफ, अनंत अग्रवाल, शुभम महंत, विनायक मिश्रा, नैतिक अग्निहोत्री, अथर्व राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे|

 

Join WhatsApp

Join Now