Saturday, December 7, 2024
spot_img

कुंए पर तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

राजनांदगांव:  राजनांदगांव के साल्हेवारा में युवक का शव कुंए पर तैरता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, परिजन हत्या की आशंका लगा रहे है , बहरहाल पुलिस मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,
यह मामला राजनांदगांव गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हेवारा का है । मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बेन्द्रीडीह के आश्रित ग्राम साल्हेवारा में 20 वर्षीय युवक नीरज वर्मा का शव कुंए में तैरता मिला। जिसकी जानकारी होते ही मृतक के परिजन सहित गाँव के लोग भी इकट्ठे हो गये। जिनके द्वारा गातापार थाने में सूचना दी गई। पुलिस के आने के पश्चात युवक के शव को कुंए से बाहर निकाला गया। युवक के शरीर पर रस्सी से पत्थर बंधा हुआ था। कान से खून निकल रहा था कुछ चोट के निशान थे। जिसे देखकर गाँव वाले हत्या होने की आशंका जता रहे हैं। घटना स्थल में पहुँची पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या है या हत्या। मृतक नीरज वर्मा अपने मामा के घर में रहता था गाँववालों का कहना है कि वह युवक आत्महत्या नही कर सकता और इतना सीधा सादा था जिसकी किसी से दुश्मनी नही थी। परंतु इस तरह संदिग्ध हालत में उसका शव मिलने से घर वाले सदमें में है।  

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles