Thursday, December 12, 2024
spot_img

राजस्थान-बारां में नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर दंपति पर किया जानलेवा हमला, मेडिकल स्टोर कर्मी पर शक

बारां.

कल शाम दो नकाबपोश बदमाश डॉक्टर दंपती के घर में घुसे और चाकू से हमला कर लूटपाट करके भाग गए। बदमाश डॉक्टर दंपती के मेडिकल स्टोर के कर्मचारी के पीछे-पीछे घर में घुसे थे और नकदी, जेवर समेत कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

घटना डॉ. उषा अग्रवाल और डॉ. सत्येंद्र अग्रवाल के घर पर हुई, जहां वे मरीजों को परामर्श भी देते हैं। यहीं पर उनका एक मेडिकल स्टोर भी है। शाम को मेडिकल स्टोर का कर्मचारी दवाइयों का हिसाब देने उनके घर गया था तभी पीछे से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने डॉ. उषा अग्रवाल पर चाकू से हमला कर दिया, फिर डॉ. सत्येंद्र अग्रवाल को चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद घर से नकदी और जेवर समेत अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात में मेडिकल स्टोर के कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles