Friday, November 22, 2024
spot_img

134 करोड़,71 लाख,88 हजार,92 रूपए की राशि जमा होगी सीधे किसानों के बैंक खातों में,

Johar36garh (Web Desk)| पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार 21 मई को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना से फसल उत्पादन करने वाले किसानों  को प्रोत्साहन मिलेगा और आदान प्रक्रिया में मदद मिलेगी।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले के 18 सहाकारी बैंक शाखाओं के अंतर्गत 209 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से एक लाख 73 हजार 511 किसानों का पंजीयन किया गया था। इसके तहत 1लाख 69 हजार 46 किसानों ने समर्थन मूल्य पर 78लाख 66 हजार 791.78 क्विंटल धान बेचा था। बेचे गए धान की 1815 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 1427 करोड़ 82 लाख 27 हजार 80.70 रुपए का भुगतान हो चुका है।


राज्य सरकार की मंशानुसार किसानों को- 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से 1966 करोड़,67 लाख 97 हजार  450 रुपए का भुगतान होना था। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत शेष राशि 5,38 करोड़,87लाख ,52 हजार 369 रूपए का भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा। प्रथम किस्त का भुगतान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार 21 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। 21 मई को प्रथम किश्त के रूप में जिले के किसानों के बैंक खातों में  134 करोड़ 71 लाख,88 हजार,92 रूपये की राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles