राजनांदगांव टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़, टीआई घायल

0
247

Johar36garh (Web Desk) | राजनांदगांव शहर से पहले हाइवे स्थित ठाकुरटोला टोल प्लाजा में गुरुवार को जमकर हुआ। आक्रोशित भीड़ ने टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़ करते हुए उत्पात मचाया। तोडफ़ोड़ करते भीड़ की चपेट में आकर मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे लालबाग थाना टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर घायल हो गए।
राजनांदगांव टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़, टीआई घायल


लोगों की धक्का-मुक्की में नीचे गिरने के कारण उनके नाक में चोट लग गई। इधर भीड़ की शक्ल में लोगों ने टोल प्लाजा के कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे और कांच के केबिन को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित भीड़ को खदेडऩे के लिए पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा। लेागों ने बताया टोल प्लाजा बनते वक्त सीजी ०8 राजनंादगांव पासिंग की गाडिय़ों को पहचान दिखाकर गुजरने की अनुमति दी गई थी। उनके लिए अलग लेन भी बनाया गया था, लेकिन नए नियमों को हवाला देकर टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनी फास्टटेग का नाम लेकर जबरन टोल वसूल रही है। वहीं राजनांदगांव पासिंग के लिए अलग लेन को भी बंद कर दिया है।
राजनांदगांव टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़, टीआई घायल
महापौर हेमा देशमुख, कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेता एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन राजनांदगांव ने नेशनल हाईवे पर ठाकुर टोला स्थित अशोका चेक पोस्ट पर प्रदर्शन किया। इसमें स्थानीय वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों ने बेरियर के चेक पोस्ट के बैरियर को तोड़ दिया । दरअसल राजनांदगांव से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ठाकुर टोला स्थित अशोका चेक पोस्ट में फास्ट ट्रैक लागू हुआ है तब से स्थानीय गाड़ियों को टोल फ्री करने के लिए लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी प्रदर्शन की कड़ी में गुरुवार को नवनिर्वाचित महापौर हेमा देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, कुलबीर सिंह अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, भाजपा नेता और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों की मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया।
राजनांदगांव टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़, टीआई घायल
वार्ता में विफल रहा जिला प्रशासन
ठाकुरटोला स्थिति टोला प्लाजा को लेकर एक तरह से देखा जाए तो जिला प्रशासन त्रिपक्षीय वार्ता करने में पूरी तरह से विफल रहा, पिछले दिनों भी टोला प्लाजा के सामने चक्काजाम किया गया था तब इस आश्वासन के साथ आंदोलन को समाप्त किया गया था कि जिला प्रशासन शीघ्र ही इस मसले में त्रिपक्षीय बैठक बुलवाएगा पर समय के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लोगों में सुलग रही आक्रोश की आग आज भड़की कांग्रेस भाजपा के तमाम नेता जनाक्रोश की ताकत बन गए। आखिर में एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान, सीएसपी एसएस शर्मा ने महापौर श्रीमती हेमा देखमुख और मौके पर उपस्थित अन्य जनप्रतिनियों से वार्ता की पर कोई ठोस पहल सामने नहीं आयी। अब क्या होगा इस पर निर्णय लेने कौन सामने आयेगा ।
राजनांदगांव टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़, टीआई घायल