शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतनमान देने राज्य कर्मचारी संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

JJohar36garh News|राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष एस एन शिव तथा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन भारद्वाज को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतनमान तथा वेटेज प्रदान कर वेतन प्रदाय करने हेतु ज्ञापन सौंपा । श्री खुंटे ने डीईओ कोरबा से चर्चा करते हुए कहा कि उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नया रायपुर द्वारा जारी परिपत्र अनुसार शिक्षक एलबी संवर्ग को नियमानुसार समयमन वेतनमान तथा वेटेज प्रदान करने के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वाराा जारी परिपत्र अनुसार यदि समयमान वेतनमान का नियम हो तो एलबी संवर्ग को नियमानुसार समयमान वेतन का भुगतान किया जाए । पंचायत एवं नगरीय निकाय से शिक्षकों को संविलियन नीति के तहत् स्कूूूल शिक्षा विभाग में दिनांक 1 जुलाई 2018 स संविलियन किया गया ।श्री खुंटे ने वित्त निर्देश का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज को अवगत कराया । वित्त्त निर्देश की प्रति भी उपलब्ध कराया गया। जिसमें उल्लेखित है कि सीधी भर्ती के समान पदोंं पर एक विभाग से दूसरेेे विभाग में संविलियन किए जाने पर पूर्व पद की सेवा काल की गणना समयमान वेतनमान प्रदान करने में किए जाने का नियम है। राज्य कर्मचारी संघ केे जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शिव तथा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने शिक्षक एलबी संवर्ग को शीघ्र ही समयमान वेतनमान प्रदान किए जाने के संबंध में सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकार प्राप्त प्राचार्यों को निर्देश जारी करने की मांंग की है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने शीघ्र कारवाई करने आश्वस्त किया है। ज्ञापन सौंपनेे में संंघ के प्रदेश सचिव धरम लहरे, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शिव जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे, संतोष कुमार शुक्ला ,दिनेश कुमार जोशी ,मनोज कुमाार टंडन , भगत राम दिनकर, बीआर नायक, पीके विनायक कोषाध्यक्ष अनूप कुमार कौशिक , कोरबा विकासखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद भारद्वाज ,पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अध्यक्ष अरुण पाल ओगरे , संयुक्त्त शिक्षक पंचायत संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल , हीरादास रात्रे, टीका राम चौहान , रमेेेश कुमार चंद्रा व अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे।

See also  1200 एकड़ वन भूमि हिंडालको को दिए जाने पर आपत्ति, प्रभावित 3 ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम सभा में जमीन ना देने का प्रस्ताव पारित !