JJohar36garh News|शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में वृक्षारोपण की जागरूकता हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा संतोष महिपाल सरपंच ग्राम पंचायत तनौद और अध्यक्ष राजेश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा उ मा विद्यालय तनौद थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में वाटर पाम वृक्ष का वृक्षारोपण उत्साह पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय तनौद के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष की रक्षा में ही जीवन है वृक्ष जीवन का आधार होता है और प्रकृति के संतुलन के लिए हम सबको वृक्ष लगाना चाहिए साथ ही हमें स्वप्रेरणा से वृक्षारोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए वृक्ष का महत्व मानव जीवन में सबसे अधिक है मनुष्य को सबसे ज्यादा शांति और सुकून वृक्ष से ही मिलती है।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजेश साहू एवं संतोष कुमार महिपाल ने वृक्ष को जीवन के आवश्यक अंग बताया एवं विद्यालय में वृक्षारोपण को सराहनीय कदम बताया।और कहा कि वृक्षारोपण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है तथा वृक्ष की सुरक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।इस अवसर पर सभी के द्वारा वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम तनौद राजेश साहू, रामहरि साहू ,राम कीर्तन साहू, कुबेर साहू ,शिक्षक गण प्रधान पाठक बी एल यादव, संकुल शैक्षिक समंवयक मोतीलाल कश्यप, ब्याख्याता दिलेसर सिंह राज, संतोष कुमार साहू ,गिरिवर सिंह टंडन,श्री मती मधु अग्रवाल ,श्री मती तुलसी साहू ,श्री मती मनीषा बंजारे जितेंद्र महिपाल सहित विद्यालय के छात्र/छात्राएँ रुकेश कमार मनहर (पूर्व छात्र) श्री कांत साहू ,परमेश्वर प्रसाद सहिस, श्री जावती,निलिमा,पार्वती पूनम चौहान, संदीप टंडन , त्रिषा, देवा पटेल,शारदा, संतोषी साहू ,तुषार भीमा टण्डन, मयंक, नुतन, गिरजा, जानकी ,नीलम,दूलेशवरी,रिमझिम, प्रदीप टण्डन, टिकेश्वरी,सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
