राखी सावंत पापियों को सुधारने बाहुबली को देने वाली थी जन्म, फिर अचानक हो गया यह हादसा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। राखी का नाम सुनते ही सबके दिमाग में यही आता है कि अब इन्होने ऐसा क्या कर दिया। एक बार फिर राखी फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। राखी सावंत प्रेग्नेंट है और वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही है। इस अवतार में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है वो हम आपको बताएंगे।

दरअसल, राखी सावंत ने पैपराजी के साथ प्रैंक किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत अपने दोस्त के साथ जिम से बाहर निकलती हैं और अपने पेट के हिस्से में दो बलून्स लगाईं नजर आती हैं। इन बलून्स को राखी फ्लॉन्ट करती हैं, यह बोलकर कि वह ‘प्रेग्नेंट’ हो गई हैं और वह जल्द ही एक ‘बाहूबली’ को जन्म देंगी। राखी को इस प्रॉप में देख वहां मौजूद पब्लिक और पैपराजी, हर किसी की हंसी छूट जाती है। इतनी देर में राखी सावंत का दोस्त, एक्ट्रेस के पेट के पास से बलून्स निकालता है और राखी उन्हें फोड़ देती हैं।

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह प्रैंक वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैन्स मजेदार कॉमेंट कर राखी के मजाक की सराहना कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि केवल एक राखी ही हैं जो कभी भी कुछ भी कर सकती हैं। वह जगह देखकर लोगों का मनोरंजन नहीं करती हैं। उन्हें जहां मौका मिलता है, वह वहां मनोरंजन करने लगती हैं।(Ajency)

https://www.instagram.com/reel/Cf6MT6HKg3h/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Join WhatsApp

Join Now