Saturday, November 23, 2024
spot_img

Pamgarh : रक्षाबंधन पर्व पर दिखी बाजारों में चहल-पहल, मंदी झेल रहे दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौटी

JJohar36garh News|लॉकडाउन के बाद से लगातार मंदी झेल रहे दुकानदारों के चेहरे पर कुछ रौनक लौटी है। रक्षाबंधन पर्व के चलते शनिवार को बाजारों में अच्छी चहल-पहल दिखाई दी। लॉकडाउन खुलने के बाद रक्षा बंधन पहला पर्व आया है, जब बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी है।  बात पामगढ़ के डॉ अम्बेडकर चौक की करें तो यहां भी बाजारों में खूब भीड़ रही. राखियों के आलावा मिठाईयों की भी दुकान सड़कों पर सजी हुई है |

दुकानदारों के मुताबिक मार्च महीने के बाद कोई पर्व नहीं होता। इसके अलावा अप्रैल व मई में लॉकडाउन के चलते कारोबार प्रभावित रहा। इसके बाद जून में भी बहुत कम लोग खरीदारी के लिए आते हैं। गर्मी के सीजन में विवाह व अन्य समारोह भी कम होते हैं, जिसके चलते बाजार में मंदी छाई हुई थी। रक्षाबंधन के मौके पर लोग अपनी बहनों व उनके बच्चों के लिए खरीदारी करते हैं। इसके अलावा बहनें भी खूब खरीदारी करती हैं। इससे बाजार में कुछ रौनक लौटी है। इस पर्व के चलते शनिवार को मिठाई, वस्त्र, जूते, मेकअप के सामान आदि के सामान की खूब खरीदारी हुई। इसके अलावा बच्चों के सामान, जनरल स्टोर, मेहंदी लगाने वालों के भी यहां महिलाओं की भीड़ लगी रही। बाजारों में पिछले लगभग एक सप्ताह से ग्राहकों की संख्या सामान्य से ज्यादा बनी हुई है। शनिवार को राहत की बात ये भी रही कि मौसम अनुकूल रहा। न तो कहीं बारिश हुई और न ही धूप निकली। मौसम सामान्य होने की स्थिति में बाजारों में ज्यादा संख्या में लोग खरीदारी के लिए उमड़ते हैं। दुकानदारों को चिंता यही सता रही थी कि कहीं तेज बारिश न हो जाए। क्योंकि बाजारों में जलभराव की समस्या हो जाती है, दुकानदारी प्रभावित होती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles