मन्नत पूरी करने दौड़ा अंगारों पर, फिसला पैर गिरा सीधे दहकते अंगारों पर, हुई मौत : तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक भावुक श्रद्धा की कीमत एक जान से चुकानी पड़ी. 56 वर्षीय केशवन, जो मन्नत पूरी करने के लिए दहकते अंगारों पर दौड़ने की परंपरा में भाग ले रहे थे, अचानक हादसे का शिकार हो गए और उनकी जान चली गई.
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
यह दिल दहला देने वाली घटना 10 अप्रैल को कुवायवंकुडी गांव स्थित सुबैया मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान हुई. हर साल यहां भक्त अपनी मन्नतों की पूर्ति के लिए नंगे पैर अंगारों पर दौड़ते हैं. केशवन भी इसी परंपरा को निभाने आए थे. वे जैसे ही दौड़ना शुरू किए, अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे सीधे दहकते अंगारों पर गिर पड़े.
इसे भी पढ़े :-13 आवारा कुतियों के साथ रेप, एनिमल लवर्स ने की जमकर पिटाई, आरोपी को गिरफ्तार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहां मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और उन्हें बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से झुलसे केशवन को आनन-फानन में रामनाथपुरम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 16 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस दुखद घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, इस घटना ने धार्मिक आस्थाओं और परंपराओं से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़े :-मंत्रालय की बोर्ड के नीचे दिनदहाड़े पेशाब, विडियो आया सामने, आने लगी प्रतिक्रिया
यह हादसा कुछ हफ्ते पहले हुए एक अन्य चिंताजनक घटनाक्रम की भी याद दिलाता है. तमिलनाडु के अवरंगडू स्थित अग्नि मरियम्मन मंदिर के उत्सव में एक व्यक्ति को छह महीने के बच्चे के साथ अंगारों पर चलने की कोशिश करते हुए देखा गया था. दुर्भाग्यवश वह भी फिसल गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते बच्चे और व्यक्ति दोनों को बचा लिया.