यह हादसा कुछ हफ्ते पहले हुए एक अन्य चिंताजनक घटनाक्रम की भी याद दिलाता है. तमिलनाडु के अवरंगडू स्थित अग्नि मरियम्मन मंदिर के उत्सव में एक व्यक्ति को छह महीने के बच्चे के साथ अंगारों पर चलने की कोशिश करते हुए देखा गया था. दुर्भाग्यवश वह भी फिसल गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते बच्चे और व्यक्ति दोनों को बचा लिया.