रणबीर कपूर एक कंडोम ब्रांड का प्रचार करें, दीपिका पादुकोण ने मिडिया के माध्यम से दी सलाह

बॉलीवुड स्टार्स के अफेयर और ब्रेकअप हमेशा सुर्खियां बने रहते हैं. कुछ साल पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की कहानी भी चर्चा में थी. दोनों करीब दो साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर दीपिका को धोखा दे रहे थे और ये बात दीपिका को पता चल गई थी. अब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी कर ली है तो वहीं दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली है और उनके बच्चे भी हैं. दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं.

एक्ट्रेस ने शो में कहा-

बीते समय की बात करें तो दीपिका ने रणबीर को दूसरा मौका दिया लेकिन वह नहीं सुधरे और नतीजा यह हुआ कि दीपिका ने उनसे अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर लिया. रणबीर के धोखे से वह सदमे में थीं और एक चैट शो में उनका गुस्सा फूट पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दीपिका रणबीर की पहली फिल्म सांवरिया की को-स्टार सोनम कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं तो उन्होंने रणबीर का मजाक भी उड़ाया था. शो में जब करण ने दीपिका से पूछा कि वह रणबीर को क्या सलाह देना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा था, मैं रणबीर से कहना चाहूंगी कि वह एक कंडोम ब्रांड का प्रचार करें. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता 2015 में फिल्म रिलीज होने के बाद खत्म हो गया. एक अन्य इंटरव्यू में जब रणबीर से दीपिका के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, दीपिका ने अच्छी बात कही, मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.

See also  दिल्ली हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: ऐश्वर्या राय के व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा, AI तस्वीरों पर रोक

कई गर्लफ्रेंड थीं

इसके बाद रणबीर ने कैटरीना कैफ को लगभग दो साल तक डेट किया और आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया. दोनों कुछ सालों तक लिव-इन में भी रहे थे. साल 2017 में फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया. साल 2017 में रणबीर कपूर ने माहिरा खान को भी डेट किया. इस साल माहिरा की शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ रिलीज होने वाली थी. आलिया रणबीर कपूर की छठी गर्लफ्रेंड थीं लेकिन अब वह उनकी पत्नी है. लेकिन आलिया से पहले रणबीर कपूर कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, माहिरा खान, नरगिस फाखरी और सोनम कपूर को भी डेट कर चुके हैं.

रणवीर की शादी

इसके बाद रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी और आलिया की प्रेम कहानी 2018 में शुरू हुई थी. एक्टर ने कहा, हमने ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी. रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट से शादी की थी. पूरे रीति-रिवाजों के साथ इन्होंने सात फेरे लिए थे. अब उन दोनों की एक प्यारी छोटी बेटी रहा भी है.

See also  रेणुकास्वामी हत्याकांड : अभिनेता दर्शन ने कहा- महिलाओं को नग्न तस्वीरें भेजता था वो