रंगदे क्रिएशन यूट्यूब चैनल साल 2023 का सबसे बड़ा गाना लेकर आए हैं जिसके बोल हैं “मोर नैना रे”! इस गाने की शूटिंग उड़ीसा के बहुत ही प्रसिद्ध डायरेक्ट “राजा डी” के निर्देशन में हुआ है। इस गाने की पूरी शूटिंग उड़ीसा में ही की गई है। आज ही “मोर नैना रे” गाना रंगदे क्रिएशन यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है ! गाने में उड़ीसा और छ.ग. के सुप्रसिध्द एक्टर दीपक साहू उड़ीसा के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री “कुकिस सुवैंन” जी हैँ।
इस गाने को दो भाषा में शूट किया गया है छत्तीसगढ़ी और उड़िया दोंनो में रिलीज किया जाएगा छत्तीसगढ़ी वाला गाने को छत्तीसगढ़ के जाने माने सिंगर “शुभम साहू और मोनिका वर्मा” जी ने अपने सुरों से सजाया है और उड़िया वर्ज़न को उड़ीसा के जाने माने सिंगर “मंटू छुरिया और असिमा पंडा” हैं|
इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिकिस्ट “एम डी कैफ़” जी रिद्म स्टूडियो रायपुर से है और उड़िया वर्ज़न के लिरिकिस्ट संबित कुमार मोहंती हैं और उड़िया वर्ज़न गाने का मिक्सिंग सोमेश स्टूडियो से हुआ है। और इस गाने के प्रोड्यूसर जगजीवन जांगड़े (रंगदे क्रिएशन) है इस गाने का प्रोडक्शन मैनेजर ” दीपक जेना” हैं और यूट्यूब मैनेजर “अंकुश दमन” और चैनल मैनेजर ” नीरज जांगडे” टीम हेड “संतोष जांगडे” मीडिया प्रमोटर “अभी मालाकार” है |