Wednesday, September 11, 2024
spot_img

‘फेसबुक वाला लव’ युवक को पहुंचा दिया जेल

राजिम। फेसबुक में दोस्ती कर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के कोमाखान इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की 5-6 महीने पहले फेसबुक के माध्यम से आरंग थाना क्षेत्र के अकोलीकला के रहने वाले आरोपी युवक उमाशंकर साहू से दोस्ती हुई थी।
फेसबुक में लगातार चैटिंग के चलते धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। 18 अक्टूबर को आरोपी ने युवती को आरंग बुलाया और फिर अपने साथ अपने घर ले गया। यहां रात में आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया।
अगले दिन सुबह आरोपी ने शादी की बात से मुकरते हुए युवती को अपने घर वापस जाने को कहा। युवक की बेवफाई से नाराज युवती ने मामले की शिकायत आरंग थाने में की, जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles