रेप की कोशिश, नाकाम होने पर 100 फीट गहरी खाई में फेंका

अंबिकापुर: जिले के बतौली थाना क्षेत्र से सरपंच की बेटी से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। खबर है कि अपनी रिश्तेदार के घर जा रही सरपंच की बेटी को पहचान वाले दो युवकों ने बीच रास्ते में रोककर रेप की कोशिश की। वहीं, कोशिश नाकाम होने के बाद आरोपियों ने उसे 100 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। इस हादसे के बाद युवती तीन दिन तक बेहोश रही। युवती को जब होश आया तो ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया। युवती की आपबीती सुनकर परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर जिले के एक गांव की महिला सरपंच की बेटी तीन दिन पहले अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी। दोनों गांवों के रास्ते के बीच जंगल पड़ता था। युवती जब जंगल के रास्ते से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात दिलीप यादव और उसके दोस्त से हुई। दिलीप यादव पीड़िता से पूर्व परिचित था। दिलीप और उसके दोस्त की युवती को अकेले देख नियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की, लेकिन जब वह शोर मचाने लगी तो आरोपियों ने उसे 100 ​फीट गहरी खाई में ​फेंक दिया।

Join WhatsApp

Join Now