तीन साल की बच्ची‎ से ‎‎दुष्कर्म, आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, वकीलों ने जमकर कर की कुटाई

0
123
तीन साल की बच्ची‎ से ‎‎दुष्कर्म

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में तीन साल की बच्ची‎ से ‎‎दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. ये मामला मंगलवार को सामने आया था. अब बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट लाया गया, जहां वकीलों ने आरोपी की पिटाई कर दी. इस दौरान वकील और पुलिस आमने सामने हो गए और धक्का-मुक्की हुई. इससे वकील भड़क गए.

 

इसे भी पढ़े :-कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर बिजनेस, सात समंदर पार बेच रहे वीडियो

 

पॉक्सो कोर्ट में आरोपी को पुलिस कस्टडी में लाया गया, जहां सवेरे से ताक में बैठे वकीलों की भीड़ ने आरोपी के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को बचाया और जज के कक्ष में ले गए, जिसका गेट अंदर से बंद कर दिया. वकीलों ने आरोपी के साथ मारपीट की. इसी दौरान पुलिस की ओर से आरोपी के किए गए बचाव के दौरान वकीलों के साथ धक्का मुक्की हुई, जिससे वकील हो गुस्सा गए.

 

इसे भी पढ़े :-तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई , मौके पर ही दो युवकों की मौत

 

वकील और पुलिस आमने-सामने

इसके बाद कक्ष के बाहर वकील और पुलिस आमने सामने हो गए. वकीलों ने कक्ष का गेट बंद करने की बात को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. काफी देर तक पुलिस अधिकारियों ने वकीलों को समझाया और तब जाकर मामला शांत हुआ. वकीलों की ओर से किए गए घटनाक्रम की वजह से मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता (additional police force) बुलाया गया. आरोपी को फिर से उसी मार्ग से ले जाने के लिए लाइन से पुलिस जाप्ते को खड़ा कर दिया गया.

 

आरोपी को जज के सामने पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का फैसला लिया गया. इसके बाद फिर से आरोपी को उसी रास्ते से वापस ले जाना था, लेकिन वकील फिर से पुलिस जाप्ते के आड़े खड़े हो गए. ऐसे में आरोपी को लेकर काफी देर तक गहमागहमी चलती रही. वकीलों और पुलिस की भीड़ काफी देर तक इकट्ठा रही. आखिर में पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे वकीलों को समझाया और आरोपी को बस तक लेकर गई और जिला कारागार पहुंचाया.

 

 

नशे में चूर दरोगा ने किया शर्मशार, बस स्टॉप पर एक महिला के साथ अश्लील हरकतें