Blog Post

CG : सहारा देने की आड़ में दुष्कर्म, फ़क़ीर ने लुटी नाबालिक की आबरू 

बिलासपुर जिला के रतनपुर में ग्राम पौड़ी में एक नाबालिग लडक़ी सडक़ के किनारे रो रही थी। उसे घबराई हुई देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिससे पता चला की उसके साथ किसी फ़क़ीर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है| लड़की के निशानदेही पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|

महिला स्टाफ के साथ पहुंचकर पुलिस ने उक्त पीडि़ता का मेडिकल चेकअप कराया और उसके परिजनों को सूचना दी। महिला पुलिस अधिकारी को पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि वह घर में किसी बात से नाराज होकर निकल गई थी और कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई थी। रास्ते में एक व्यक्ति मिला जिसने अपने आप को फकीर बताया। उसने उसे बेलगहना में उतार लिया और अपने साथ घर ले गया। घर में उसके परिवार के लोग भी थे। अगले दिन वह पीडि़ता को अपने साथ लेकर निकला। उसे जंगल की ओर ले गया जहां उसके साथ आरोपी फकीर ने दुष्कर्म किया। जब नाबालिग रोने लगी तो उसे जंगल में ही छोडक़र भाग गया। रोटी भी लगता किसी तरह नाबालिग सडक़ किनारे पहुंची। पुलिस ने खोजबीन के बाद आरोपी फकीर मोमिद शा गोपाल खडिय़ा को बेलगहना में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईपीसी 363, 377 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।