जांजगीर जिला में एक युवती ने आरक्षक पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगते हुए सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज़ कराई है| जिसके बाद एसपी विजय अग्रवाल ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ईश्वर प्रसाद लहरे के खिलाफ युवती ने सिटी कोतवाली थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि आरक्षक ईश्वर प्रसाद लहरे पर एक युवती ने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने की एफआईआर सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 ( 2 ) ( N ), 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपी आरक्षक ईश्वर प्रसाद लहरे की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है।